पुरस्कृत होंगे पर्यवेक्षक प्रगणक

कटकमसांडी. जनगणना निदेशालय भारत सरकार ने 2011 में अच्छा कार्य करने वाले प्रगणक व पर्यवेक्षक को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है. इसमें सिल्वर पदक पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त महिला प्रसार पदाधिकारी विजय लक्ष्मी दास, डेस्क प्रगणक मो जहांगीर अंसारी उत्क्रमित उर्दू मवि पेलावल, प्रभात कुमार उमवि बलगरड्डा को मिलेगा. कांस्य पदक मैमून निशा उर्दू मवि रोमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 8:06 PM

कटकमसांडी. जनगणना निदेशालय भारत सरकार ने 2011 में अच्छा कार्य करने वाले प्रगणक व पर्यवेक्षक को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है. इसमें सिल्वर पदक पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त महिला प्रसार पदाधिकारी विजय लक्ष्मी दास, डेस्क प्रगणक मो जहांगीर अंसारी उत्क्रमित उर्दू मवि पेलावल, प्रभात कुमार उमवि बलगरड्डा को मिलेगा. कांस्य पदक मैमून निशा उर्दू मवि रोमी को दिया जायेगा. यह जानकारी बीडीओ गुलाम शमदानी व जेएसएस निर्मल सिंह बानरा ने दी. उन्होंने कहा कि पुरस्कार हजारीबाग सांख्यिकी कार्यालय में दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version