हजारीबाग. सभी पेट्रोल पंप पर हेलमेट पहन कर आनेवाले दोपहिया चालकों को पेट्रोल दिया जायेगा. सदर एसडीओ संदीप कुमार ने यह आदेश मोटर ह्वीकल एक्ट के तहत जारी किया है. सभी पेट्रोल पंप मालिकों से अपील की गयी है कि बिना हेलमेट पहने हुए किसी भी मोटरसाइकिल चालक को पेट्रोल नहीं दें. नियम का उल्लंघन करने पर पेट्रोल पंप संचालकों पर भी कार्रवाई होगी. शहर में दोपहिया वाहनों की संख्या बढ़ी है. युवा पीढ़ी तेज रफ्तार से दोपहिया वाहन शहर में चला रहे हैं.
युवतियां भी स्कूटी काफी संख्या में चलाते सड़कों पर दिखायी दे रही है. युवा पीढ़ी के 100 में 10 प्रतिशत भी चालक हेलमेट नहीं पहनते हैं. आये दिन सड़क दुर्घटना में चालकों की मौत हेलमेट नहीं पहनने की वजह से हुई है. इसमें विनोबा भावे विश्वविद्यालय से लौट रही दो छात्राओं की मौत डिस्ट्रक्टि मोड़ चौक पर हो गयी थी. सड़क दुर्घटना के ऐसे कई उदाहरण हैं. चौक-चौराहों पर हेलमेट की जांच शुरू : शहर के चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेलमेट की जांच शुरू की गयी है. हेलमेट जांच का ट्रैफिक और चालकों पर असर पड़ा है.