लोगों को आकर्षित कर रहा है सफेद जामुन

31 इचाक 2 में- सफेद जामुन दिखाते कैलाश पासवान इचाक. प्रखंड के बोंगा गांव में जामुन के पेड़ में सफेद जामुन लोगों को आकर्षित कर रहा है. बोंगा गांव निवासी कैलाश पासवान के बागान में जामुन, आम, नारियल, लीची, बेदाना, अमरूद व कटहल का पेड़ लगा हुआ है. कैलाश पासवान ने बताया कि सफेद जामुन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 8:05 PM

31 इचाक 2 में- सफेद जामुन दिखाते कैलाश पासवान इचाक. प्रखंड के बोंगा गांव में जामुन के पेड़ में सफेद जामुन लोगों को आकर्षित कर रहा है. बोंगा गांव निवासी कैलाश पासवान के बागान में जामुन, आम, नारियल, लीची, बेदाना, अमरूद व कटहल का पेड़ लगा हुआ है. कैलाश पासवान ने बताया कि सफेद जामुन वनीला जैमरुल के नाम से जाना जाता है. दस वर्ष पहले जामुन का पेड़ लगाया था. दो वर्ष के बाद से ही जामुन फलने लगा. यह काफी स्वादिष्ट है. श्री पासवान पतरातू पीटीपीएस में फोर मैन के पद पर कार्यरत थे. सेवानिवृत्त होने के बाद उसने बागवानी के प्रति रुचि बढ़ायी. कई छोटे-छोटे फलदार वृक्ष प्रति वर्ष लगाये हैं.