उदघाटन मैच में परासी जीता
31 हैज14में- प्रतियोगिता का उदघाटन करते अतिथि.इचाक. लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय परासी के तत्वावधान में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसका उदघाटन महाविद्यालय अध्यक्ष नरेश प्रसाद मेहता व सचिव नितेश तिवारी किया. मौके पर उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ मानसिक विकास कि लिए खेलकूद जरूरी है. उदघाटन मैच परासी व भुसाई के बीच खेला […]
31 हैज14में- प्रतियोगिता का उदघाटन करते अतिथि.इचाक. लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय परासी के तत्वावधान में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसका उदघाटन महाविद्यालय अध्यक्ष नरेश प्रसाद मेहता व सचिव नितेश तिवारी किया. मौके पर उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ मानसिक विकास कि लिए खेलकूद जरूरी है. उदघाटन मैच परासी व भुसाई के बीच खेला गया. जिसमें परासी की टीम विजयी रही. प्रतियोगिता में कुल 18 टीम भाग लिया है. प्रतियोगिता को सफल बनाने में पवन कुमार अग्रवाल, अजय पांडेय, रत्नेश सिन्हा, राहुल कुमार सिन्हा उर्फ रानू, भवानी वैद्य, सरोज, आशीष, रिशी, करण, रवि, संजीत, प्रकाश के अलावे महाविद्यालय परिवार के लोग शामिल है.