विधि व्यवस्था के लिए पर्यवेक्षण कार्य क्षेत्र गठित
हजारीबाग. पुलिस निरीक्षक के लिए विधि व्यवस्था एवं पर्यवेक्षण कार्य क्षेत्र का गठन किया गया. इसमें सदर अंचल क्षेत्र में सदर थाना, अनुसूचित जाति, जनजाति थाना, महिला थाना, यातायात थाना व टीओपी एक है. उक्त थाने के कांडों के पर्यवेक्षण का कार्य इंस्पेक्टर केके महतो करेंगे. चुरचू अंचल के अंतर्गत चरही, चुरचू एवं मुफस्सिल थाना […]
हजारीबाग. पुलिस निरीक्षक के लिए विधि व्यवस्था एवं पर्यवेक्षण कार्य क्षेत्र का गठन किया गया. इसमें सदर अंचल क्षेत्र में सदर थाना, अनुसूचित जाति, जनजाति थाना, महिला थाना, यातायात थाना व टीओपी एक है. उक्त थाने के कांडों के पर्यवेक्षण का कार्य इंस्पेक्टर केके महतो करेंगे. चुरचू अंचल के अंतर्गत चरही, चुरचू एवं मुफस्सिल थाना है. इन सभी थाना के कांडों का पर्यवेक्षण कार्य रेमेजियस टोप्पो को सौंपा गया है. इचाक अंचल के अंतर्गत इचाक थाना, टीओपी दो, टीओपी तीन एवं सीसीआर के मामले का पर्यवेक्षण कार्य इंस्पेक्टर आरके सिंह को सौंपा गया है. जबकि विष्णुगढ़ अंचल के अंतर्गत विष्णुगढ़ थाना, टाटीझरिया व दारू थाना है. उक्त थाना के कांडों का पर्यवेक्षण बिरजु गंझू को सौंपा गया है.