नाबालिग का अपहरण, बरामद
दबाव के बाद छोड़ा, आरोपी को जेलपदमा. पदमा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पारिवारिक आवास से नाबालिग लड़की को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. केंद्र में रसोइया के पद पर काम करनेवाले एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला कर अपहरण करने की नियत से भगाने का आरोप अपने ही साथी रसोइया […]
दबाव के बाद छोड़ा, आरोपी को जेलपदमा. पदमा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पारिवारिक आवास से नाबालिग लड़की को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है. केंद्र में रसोइया के पद पर काम करनेवाले एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला कर अपहरण करने की नियत से भगाने का आरोप अपने ही साथी रसोइया दुनिया लाल के पुत्र गौरव कुमार और पुत्री पार्वती कुमारी (पारो) पर लगाया है. उन्होंने पदमा ओपी में लिखित आवेदन देकर गौरव और पार्वती पर यह आरोप लगाया है. इसमें कहा है कि दोनों मिल कर मेरी पुत्री को घुमाने के बहाने घर से बाहर ले गये. बाद में किसी दूसरे गांव के एक कमरे में छुपा कर रखा. खोजबीन करने के बाद जब हमलोगों ने पूरे पारिवारिक आवास के लोगों के साथ बैठक कर दबाव बनाया तो ये लोग मेरी पुत्री को घर पर छोड़ कर भाग गये. पुलिस ने आरोपी गौरव कुमार और पार्वती कुमारी पर मामला दर्ज कर लिया है. गौरव को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया.