कार्ड बांटने गये पिता का पता नहीं

कटकमसांडी. बेटे की शादी का कार्ड बांटने गये डांड गांव के भुवनेश्वर साव घर नहीं लौटे. दो जून को भुवनेश्वर साव के पुत्र धानेश्वर साव का विवाह टाटीझरिया गांव में होना तय हुआ था. 11 मई को शादी का कार्ड बांटने श्री साव हजारीबाग के लिए निकले थे. लेकिन वे नहीं लौटे. काफी खोजबीन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 8:05 PM

कटकमसांडी. बेटे की शादी का कार्ड बांटने गये डांड गांव के भुवनेश्वर साव घर नहीं लौटे. दो जून को भुवनेश्वर साव के पुत्र धानेश्वर साव का विवाह टाटीझरिया गांव में होना तय हुआ था. 11 मई को शादी का कार्ड बांटने श्री साव हजारीबाग के लिए निकले थे. लेकिन वे नहीं लौटे. काफी खोजबीन के बाद उनका कहीं अता-पता नहीं चल पाया है. अंत में भुवनेश्वर साव के पुत्र राजू साव ने कटकमसांडी थाना में लापता का मामला दर्ज कराया है. बरात डांड गांव से टाटीझरिया जानी थी. शादी की तिथि चार जून तक बढ़ाया गया है. झुमरा मंदिर में शादी होना तय हुआ है. भुवनेश्वर के घर के सभी परिजन चिंता में डूबे हैं.

Next Article

Exit mobile version