हजारीबाग अदालत परिसर गोलीबारी कांड में 19 पुलिसकर्मी निलंबित

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग अदालत परिसर में मंगलवार दिन में हुई गोलीबारी के सिलसिले में आज रात करीब 19 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार झा ने बताया, एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात 19 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. जिला अदालत में आज विरोधी गिरोह की गोलीबारी में एक गिरोह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 2:19 AM

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग अदालत परिसर में मंगलवार दिन में हुई गोलीबारी के सिलसिले में आज रात करीब 19 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार झा ने बताया, एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात 19 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.

जिला अदालत में आज विरोधी गिरोह की गोलीबारी में एक गिरोह के सरगना और उसके दो सहयोगियों की गोली लगने से मौत हो गयी. झा ने बताया कि हत्या के मामले में दोषी सुशील श्रीवास्तव हजारीबाग जेल में बंद था और उसे एक अन्य मामले में पेशी के लिए आज अदालत लाया गया था. इसी दौरान कुछ लोगों ने अचानक गोलीबारी शुरु कर दी जिसमें सरगना और उसके दो सहयोगियों की मौत हो गई.

Next Article

Exit mobile version