सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर

जयनगर : थाना क्षेत्र के जयनगर–मरकच्चो मुख्य मार्ग पर ग्राम गोहाल के निकट बीती रात मोटरसाइकिल की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, मोटरसाइकिल चालक ग्राम योगियाटिल्ला निवासी दिलीप यादव द्वारा मोटरसाइकिल से टक्कर मारे जाने से ग्राम गोहाल निवासी राजेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 2:21 AM

जयनगर : थाना क्षेत्र के जयनगरमरकच्चो मुख्य मार्ग पर ग्राम गोहाल के निकट बीती रात मोटरसाइकिल की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के मुताबिक, मोटरसाइकिल चालक ग्राम योगियाटिल्ला निवासी दिलीप यादव द्वारा मोटरसाइकिल से टक्कर मारे जाने से ग्राम गोहाल निवासी राजेंद्र यादव (40 वर्षीय) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मोटरसाइकिल सवार जामू से अपने घर लौट रहा था.

राजेंद्र यादव झुमरीतिलैया से लौटा था और जिप से उतर कर घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान यह घटना घटी. घायल दिलीप का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स (रांची) रेफर कर दिया है. इधर, पुलिस ने मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version