दिन में बिजली का बल्ब नहीं जलायें : बीके जायसवाल
2बीजी1 में- ट्रांसफारमर का उदघाटन करते जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल व अन्य.बड़कागांव. बड़कागांव के राम जानकी मंदिर के पास 200 केवीए के ट्रांसफारमर का उदघाटन जिप अध्यक्ष बीके जायसवाल उर्फ बादल बाबू ने किया. इस मौके पर एक सभा हुई. अध्यक्षता सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता व संचालन पारा शिक्षक कमलेश श्रीवास्तव ने किया. […]
2बीजी1 में- ट्रांसफारमर का उदघाटन करते जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल व अन्य.बड़कागांव. बड़कागांव के राम जानकी मंदिर के पास 200 केवीए के ट्रांसफारमर का उदघाटन जिप अध्यक्ष बीके जायसवाल उर्फ बादल बाबू ने किया. इस मौके पर एक सभा हुई. अध्यक्षता सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता व संचालन पारा शिक्षक कमलेश श्रीवास्तव ने किया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि ऊर्जा विकास का मूल स्तंभ है. इसलिए बिजली बल्ब दिन में अनावश्यक रूप से न जलायें. इससे ऊर्जा की बचत होगी तो इसका लाभ हम सभी को मिलेगा. इस क्षेत्र के विकास के लिए मैं प्रयासरत हूं. मौके पर आदित्य साहू सोनी, घनश्याम जायसवाल, अभिषेक कुमार उर्फ बिट्टू, चंदन सिंह, दीपक सिन्हा, उग्रसेन गिरि उपस्थित थे.