टंडवा-बड़कागांव मुख्य मार्ग दो घंटे जाम

केरेडारी. थाना क्षेत्र के करमाही निवासी मो सनाउल्लाह के बैल को हाइवा ट्रक ने धक्का मार दिया. जिससे बैल की मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह पांच बजे की है. धक्का मार कर ट्रक भाग निकला. ग्रामीणों ने पीछा कर ट्रक को सदाबहिया नदी के पास पकड़ लिया. जानवर की कीमत 25 हजार बतायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 1:07 PM

केरेडारी. थाना क्षेत्र के करमाही निवासी मो सनाउल्लाह के बैल को हाइवा ट्रक ने धक्का मार दिया. जिससे बैल की मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह पांच बजे की है. धक्का मार कर ट्रक भाग निकला. ग्रामीणों ने पीछा कर ट्रक को सदाबहिया नदी के पास पकड़ लिया. जानवर की कीमत 25 हजार बतायी गयी है. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने बड़कागांव मुख्य पथ करमाही के पास जाम कर दिया. पुलिस द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद जाम हटा लिया गया.