सड़क दुर्घटना में युवक घायल
2 हैज 60 में-घायल युवक. चरही. थाना क्षेत्र के चरही घाटी में सड़क दुर्घटना में चरही निवासी रामराज सिंह का भतीजा सत्यम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. सत्यम हजारीबाग से मोटरसाइकिल से वापस चरही आ रहा था. चरही घाटी में अचानक मोटरसाइकिल असंतुलित हो जाने से वह सड़क पर गिर गया, जिससे उसका […]
2 हैज 60 में-घायल युवक. चरही. थाना क्षेत्र के चरही घाटी में सड़क दुर्घटना में चरही निवासी रामराज सिंह का भतीजा सत्यम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. सत्यम हजारीबाग से मोटरसाइकिल से वापस चरही आ रहा था. चरही घाटी में अचानक मोटरसाइकिल असंतुलित हो जाने से वह सड़क पर गिर गया, जिससे उसका दाहिना पैर टूट गया व सिर पर गंभीर चोट लगी है. घायल सत्यम को उचित इलाज के लिए रामगढ़ रेफर किया गया.