सड़क दुर्घटना में दो घायल
बड़कागांव. थाना क्षेत्र के बादम रोड गुरुचट्टी के पास दो मोटरसाइकिल सवार गिर कर घायल हो गये. घायलों में रंजीत साव व विजय साव हंै. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. युवक डोकाटांड़ से हजारीबाग जा रहे थे. परिजनों ने बताया कि नवनिर्मित सड़क पर पत्थर निकला जिससे फिसल कर ये […]
बड़कागांव. थाना क्षेत्र के बादम रोड गुरुचट्टी के पास दो मोटरसाइकिल सवार गिर कर घायल हो गये. घायलों में रंजीत साव व विजय साव हंै. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. युवक डोकाटांड़ से हजारीबाग जा रहे थे. परिजनों ने बताया कि नवनिर्मित सड़क पर पत्थर निकला जिससे फिसल कर ये गिर पड़े.