बुढ़वा महादेव तालाब में डूबने से खागपति राणा की मौत
3 हैज 3 में मृतक खगपति राणा हजारीबाग.बुढ़वा महादेव तालाब में बुधवार सुबह नौ बजे नहाने के क्रम में खगपति राणा (55) की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सदर प्रखंड के ग्राम डुमर के खगपति राणा ा(पिता स्व धोकर राणा) के रूप में हुई है. कैसे हुई मौत-उसने तालाब के किनारे सीढ़ी के पास […]
3 हैज 3 में मृतक खगपति राणा हजारीबाग.बुढ़वा महादेव तालाब में बुधवार सुबह नौ बजे नहाने के क्रम में खगपति राणा (55) की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सदर प्रखंड के ग्राम डुमर के खगपति राणा ा(पिता स्व धोकर राणा) के रूप में हुई है. कैसे हुई मौत-उसने तालाब के किनारे सीढ़ी के पास कपड़ा खोल कर तालाब में नहाने के लिये छलांग लगायी.एक डुबकी लेकर तालाब के उपर भी आया.इसके बाद दोबारा डुबकी लगायी.घंटों पानी के अंदर ही रह गया.प्रत्यक्ष दर्शियों ने खगपति राणा के तालाब में डूबने के बाद आसपास के लोगों ने हो हल्ला मचाया.थोड़ी देर में पुलिस दल भी पहुंच गया.लेकिन पानी में डूब कर निकालनेवाला कोई व्यक्ति घंटों नहीं मिला.दोपहर 12.30 बजे के करीब खगपति राणा का शव पानी में तैरने लगा.लगभग एक बजे शव तालाब के किनारे पहुंचा.मुर्दा कल्याण समिति के मो खालिद शव को उठा कर सदर अस्पताल ले गये.सदर थाना पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी की.बुढ़वा महादेव तालाब में एक गोताखोर की जरूरत – शहर के बीचोबीच इस तालाब में एक गोताखोर की तैनाती होनी चाहिए. जिसकी सूचना वहां पर सार्वजनिक रूप उपलब्ध होनी चाहिए. ऐसी घटना होने पर तत्काल गोतोखोर को सूचना देकर उसकी मदद ली जा सकती है.