राज्य में 21 जून को लगेगा योग शिविर
हजारीबाग. झारखंड स्तरीय एनएसएस इकाई की त्रैमासिक समीक्षा बैठक विनोबा भावे विश्वविद्यालय में बुधवार को हुई. यह राज्य स्तरीय पहली बैठक थी. अध्यक्षता विभावि डीएसडब्ल्यू डॉ मंजुला सांगा ने की. बैठक में क्षेत्रीय कार्यालय पटना से दीपक कुमार उपस्थित थे. बीआइटी मेसरा के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ए शांडिल्य, कोल्हान विवि के डॉ सुनील कुमार, सिद्धू […]
हजारीबाग. झारखंड स्तरीय एनएसएस इकाई की त्रैमासिक समीक्षा बैठक विनोबा भावे विश्वविद्यालय में बुधवार को हुई. यह राज्य स्तरीय पहली बैठक थी. अध्यक्षता विभावि डीएसडब्ल्यू डॉ मंजुला सांगा ने की. बैठक में क्षेत्रीय कार्यालय पटना से दीपक कुमार उपस्थित थे. बीआइटी मेसरा के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ए शांडिल्य, कोल्हान विवि के डॉ सुनील कुमार, सिद्धू कान्हू विवि के डॉ शुक्ला, देव कॉलेज गुमला के डॉ मिथलेश कुमार, विभावि एनएसएस समन्वयक डॉ एनके राणा उपस्थित थे. राज्य के सभी कॉलेजों में 21 जून को योग शिविर लगाने का निर्णय लिया गया. दुर्गापूजा अवकाश में सभी एनएसएस इकाई विशेष शिविर का आयोजन करेंगे. जो कॉलेज पिछले तीन वर्ष से विशेष शिविर का आयोजन नहीं किये हैं उन्हें सख्त निदेर्ेश दिया गया है. सभी एनएसएस इकाई अपने कॉलेज में स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, एनएसएस डे, युवा दिवस आयोजित करेंगे. बैठक में विभावि कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुबोध सिंह, डॉ खेमलाल महतो, डॉ बीसी वर्मा, डॉ नवीन चंद्रा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.