यूही के समर कैंप में बच्चों ने पेंटिंग व नृत्य सीखा

हजारीबाग. यूही ग्रुप एवं गुलमोहर पब्लिक स्कूल की ओर जैन भवन में समर कैंप का आयोजन किया गया.जिसमें बच्चों को चित्रकला, कुकिंग, कबाड़ से जुगाड़ तक, म्यूजिक एवं डांस आदि की जानकारी दी गयी. वाद विवाद प्रतियोगिता हुई.निदेशक विद्या बख्शी, निर्णायक मंडली के विजय कुमार,जेपी जैन एवं झाशिप के संजय तिवारी ने 70 विजेता विद्यार्थियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 1:07 PM

हजारीबाग. यूही ग्रुप एवं गुलमोहर पब्लिक स्कूल की ओर जैन भवन में समर कैंप का आयोजन किया गया.जिसमें बच्चों को चित्रकला, कुकिंग, कबाड़ से जुगाड़ तक, म्यूजिक एवं डांस आदि की जानकारी दी गयी. वाद विवाद प्रतियोगिता हुई.निदेशक विद्या बख्शी, निर्णायक मंडली के विजय कुमार,जेपी जैन एवं झाशिप के संजय तिवारी ने 70 विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. समर कैंप का समापन रंगारंग कार्यक्रम एवं वनभोज के साथ हुआ.कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये प्रगति जैन, पल्लवी जैन, उदय कुमार, अमित कुमार, शुभम,सोनल, सोनम, प्रीति, आर्यहत एवं आकांक्षा जैन सहित संस्था के सदस्यों ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version