वनाधिकार समिति की बैठक
टाटीझरिया. टाटीझरिया अंचल कार्यालय में वनाधिकार समिति की बैठक सीओ हीरा कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सुदूरवर्ती इलाका के आदिवासी टोला के सदस्य उपस्थित थे. जिसमें बताया गया कि सात जून से आदिवासी गांवों में ग्रामसभा होगी. भूमिहीन आदिवासी का आवेदन लिया जायेगा. बैठक में जयप्रकाश सिंह, निरंजन, हजाम, ज्ञानी राम, इदरीश अंसारी, […]
टाटीझरिया. टाटीझरिया अंचल कार्यालय में वनाधिकार समिति की बैठक सीओ हीरा कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सुदूरवर्ती इलाका के आदिवासी टोला के सदस्य उपस्थित थे. जिसमें बताया गया कि सात जून से आदिवासी गांवों में ग्रामसभा होगी. भूमिहीन आदिवासी का आवेदन लिया जायेगा. बैठक में जयप्रकाश सिंह, निरंजन, हजाम, ज्ञानी राम, इदरीश अंसारी, डुमर, टाटीझरिया, कोल्हू, धर्मपुर, बेड़म पंचायत के वन अधिकार समिति के सदस्य उपस्थित थे.