एसडीओ ने योजना का शुभारंभ किया
4 बरही 1में- बीपीएल शौचालय का ले आउट कराते एसडीओ, बीडीओ, सीओ व अन्यबरही. खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत गुरुवार को रसोईया धमना पंचायत के ग्राम पुरहरा में शौचालय निर्माण का काम शुरू हुआ़ बरही अनुमंडल अधिकारी ज्योत्सना सिंह, बीडीओ विवेक कुमार मेहता व सीओ संजय कुमार पांडेय ने लाभुक दामोदर महतो व […]
4 बरही 1में- बीपीएल शौचालय का ले आउट कराते एसडीओ, बीडीओ, सीओ व अन्यबरही. खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत गुरुवार को रसोईया धमना पंचायत के ग्राम पुरहरा में शौचालय निर्माण का काम शुरू हुआ़ बरही अनुमंडल अधिकारी ज्योत्सना सिंह, बीडीओ विवेक कुमार मेहता व सीओ संजय कुमार पांडेय ने लाभुक दामोदर महतो व सीताराम यादव को आवंटित शौचालय का ले आउट कराया़ ले आउट के बाद शौचालय के सेफ्टी टंकी के लिए गड्ढा खोदने का काम शुरू हुआ़ मौके पर बीसीओ रितुराज, बीपीओ अफरोज अख्तर, पंचायत सेवक अर्जुन प्रसाद, रोजगार सेवक मेराज अहमद सहित लाभुक परिवार उपस्थित थे़ मौके पर बरही एसडीओ ज्योत्सना सिंह ने कहा कि एक भी गरीब शौचालय से वंचित नहीं रहेंगे़ सभी के लिए शौचालय का निर्माण कराया जायेगा़ शौचालय विहीन गरीब परिवारों का सर्ववेक्षण कर पहली सूची स्वीकृति के लिए उपायुक्त के पास भेजा गया है़ सर्ववेक्षण कार्य जारी है़ ग्राम पुरहरा में 61 शौचालय का निर्माण होगा़ अभी पुरहरा में केवल एक परिवार के यहां शौचालय है़ बरही प्रखंड में 2142 शौचालय बनंेगे बीडीओ विवेक कुमार मेहता ने बताया कि बरही प्रखंड के रसोईया धमना, कोनरा व धनवार पंचायत में प्रथम चरण में 2142 बीपीएल शौचालय का निर्माण कराया जायेगा़ शौचालय का निर्माण मनरेगा योजना से होगा़ एक यूनिट शौचालय का निर्माण लागत 12 हजार रुपये निर्धारित है़.