पानी के लिए परेशान हैं ग्रामीण
बड़कागांव. बड़कागांव मध्य पंचायत में कुआं व नदी के सूख जाने से पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. पंचायत के विभिन्न मुहल्लांे के कुओं के अलावा चापानल भी लोगों क ी प्यास बुझाने में असमर्थ है. लोग चुआं से पानी पी रहे हैं. कुछे चापानल में पानी निकलने के कारण लोगों की वहां भीड़ लगी […]
बड़कागांव. बड़कागांव मध्य पंचायत में कुआं व नदी के सूख जाने से पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. पंचायत के विभिन्न मुहल्लांे के कुओं के अलावा चापानल भी लोगों क ी प्यास बुझाने में असमर्थ है. लोग चुआं से पानी पी रहे हैं. कुछे चापानल में पानी निकलने के कारण लोगों की वहां भीड़ लगी रहती है.कहां-कहां चाहिए चापानल : पंचायत के राय मुहल्ला में बिंदु लाल के घर के पास एक चापानल,टिल्हा ऊपर, भुइयां टोली में दो, कुम्हार मुहल्ला में मुकेश पंडा के घर के पास,मसजिद टोला, बरगद मुहल्ला शिवमंदिर के पास,आंबेडकर मुहल्ला में देवनारायण राम के घर के पास, बसरिया टोला में दो चापनल, दुसाध मुहल्ला में भिखू पासवान के घर के पास, डेली मार्केट में अरुण सिन्हा के घर के पास,कांदू टोला में मोती भुइयां के घर के पास,स्टेट बैंक के पास एवं रेंज ऑफिस के पास एक चापानल की जरूरत है. मुखिया बिसुन रजक, उमा देवी, पंसस राजीव रंजन, वार्ड सदस्य गायत्री देवी, कंचन राणा ने जिला व प्रखंड प्रशासन से भीषण गरमी क ो देखते हुए टैंकरों से जलापूर्ति की मांग की है.