मिर्च में झुलसा रोग से किसान परेशान
बड़कगांव. प्रखंड के कई गांवों में मिर्च क ी फसल में झुलसा रोग लग गया है. इससे क्षेत्र के किसान काफी चिंतित हैं. किसान गोविंद महतो,कृष्ण दयाल प्रजापति,मुरारी महतो ने कहा कि एक तो बेमौसम बारिश के कारण गेहूं एवं प्याज की फसल चौपट हो गयी. अब मिर्च में झुलसा रोग पकड़ने लगा है. किसानों […]
बड़कगांव. प्रखंड के कई गांवों में मिर्च क ी फसल में झुलसा रोग लग गया है. इससे क्षेत्र के किसान काफी चिंतित हैं. किसान गोविंद महतो,कृष्ण दयाल प्रजापति,मुरारी महतो ने कहा कि एक तो बेमौसम बारिश के कारण गेहूं एवं प्याज की फसल चौपट हो गयी. अब मिर्च में झुलसा रोग पकड़ने लगा है. किसानों की ऐसी परिस्थिति में कें द्र एवं राज्य सरकार को राहत कोष की व्यवस्था करनी चाहिए. किसानों को नि:शुल्क खाद एवं बीज मिलना चाहिए.