गड्ढों में तब्दील हुआ हजारीबाग-बड़कागांव- टंडवा पथ

हजारीबाग. हजारीबाग-बड़कागांव-टंडवा चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण पथ 25 से 36 किमी एक साल के अंदर ही गड्ढों में तब्दील हो गया. सड़क 15,79,94620 रुपये की लागत से बनी है. कार्य जय मां अष्टभुजी कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया गया है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इन गड्ढों के कारण आये दिन दुर्घटना घटते रहती है. खपरियावां, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 1:07 PM

हजारीबाग. हजारीबाग-बड़कागांव-टंडवा चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण पथ 25 से 36 किमी एक साल के अंदर ही गड्ढों में तब्दील हो गया. सड़क 15,79,94620 रुपये की लागत से बनी है. कार्य जय मां अष्टभुजी कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया गया है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. इन गड्ढों के कारण आये दिन दुर्घटना घटते रहती है. खपरियावां, नवादा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में काफी अनियमितता बरती गयी है. दोनों गांवों के बीच सड़क उखड़ रहा है. कई बार गांव के लोग अंधेरे में गिर कर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विभाग से की. ग्रामीणों की शिकायत पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं सहायक अभियंता ने 15 मई को सड़क की जांच की. जांच में अनियमितता पाया. उन्होंने सड़क मरम्मत के लिए 16 मई को कंस्ट्रक्शन को आवेदन लिखा. लेकिन आज तक कंस्ट्रक्शन द्वारा कोई काम नहीं किया गया है. जबकि सड़क को पांच साल मेनटेन कर रखना है.

Next Article

Exit mobile version