पर्यावरण दिवस पर सफाई अभियान चलाया
5 हैज 7 में पौधरोपण करते एनटीपीसी के पदाधिकारी.हजारीबाग. विश्व पर्यावरण दिवस पर उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर समाहरणालय परिसर में सफाई सह पौधरोपण कार्यक्रम हुआ. जिसका नेतृत्व एसडीओ सदर ने किया. जनसंपर्क कार्यालय एवं भू-अर्जन कार्यालय के पीछे स्थित झाडि़यों की सफाई नगर पालिका के सफ ाई कर्मियों ने की. काफी संख्या में […]
5 हैज 7 में पौधरोपण करते एनटीपीसी के पदाधिकारी.हजारीबाग. विश्व पर्यावरण दिवस पर उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर समाहरणालय परिसर में सफाई सह पौधरोपण कार्यक्रम हुआ. जिसका नेतृत्व एसडीओ सदर ने किया. जनसंपर्क कार्यालय एवं भू-अर्जन कार्यालय के पीछे स्थित झाडि़यों की सफाई नगर पालिका के सफ ाई कर्मियों ने की. काफी संख्या में गुलमोहर,शीशम,काजू सहित कई प्रकार के पौधे लगाये गये. इन पौधों को व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. पौधरोपण में एसडीओ,नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता व भू अर्जन पदाधिकारी शामिल हुए.एनटीपीसी ने पौधरोपण एनटीपीसी नार्थ कर्णपुरा विद्युत परियोजना टंडवा में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर परियोजना कार्यालय एवं इसके आसपास पौधरोपण किया गया. एनटीपीसी के अधिकारियों ने 50 से अधिक फलदार पौधे लगा कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया. मौके पर एजीएम परियोजना एके मुंडा, एजीएम एक हक, कुंदन किशोर एचआर समेत कई अधिकारी व कर्मचारी के साथ ग्रामीण मौजूद थे.