गाल्होबार में कई चापानल खराब, परेशानी
विष्णुगढ़. प्रखंड स्थित गाल्होबार गांव में लगाये गये आधा दर्जन से ज्यादा चापानल खराब है. गरमी के मौसम में ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण लखन महतो ने बताया कि खराब पड़े चापानल की मरम्मत के लिए उनके द्वारा कई बार विभाग के लोगों को कहा गया पर स्थिति यथावत […]
विष्णुगढ़. प्रखंड स्थित गाल्होबार गांव में लगाये गये आधा दर्जन से ज्यादा चापानल खराब है. गरमी के मौसम में ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण लखन महतो ने बताया कि खराब पड़े चापानल की मरम्मत के लिए उनके द्वारा कई बार विभाग के लोगों को कहा गया पर स्थिति यथावत बनी हुई है. ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. कहां-कहां खराब है चापानल : गाल्होबार के भादो ठाकुर के घर के सामने, गुड़ी प्रजापति के घर के सामने, लखन महतो के घर के सामने के अलावे केंदुआडीह के आंबेडकर बस्ती में बजरंग बली स्थान के पास तरवाटांड़ चौक एवं तिलैया में दो चापानल खराब है. ग्रामीणों ने अविलंब इस खराब पड़े चापानल की मरम्मत करने की मांग की है.