वन अधिकार की जानकारी दी
05 बरही 02 ग्रामीणों को वन अधिकार के बारे में समझाते सीओ.बरही. ग्राम कजरा में वन अधिकार नियम के तहत वन पट्टा को लेकर बरही अंचलाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने एक शिविर का आयोजन किया़ शिविर में सीओ ने ग्रामीणों को वन अधिकार अधिनियम के बारे में जानकारी दी़. साथ ही वन पट्टा के लिए […]
05 बरही 02 ग्रामीणों को वन अधिकार के बारे में समझाते सीओ.बरही. ग्राम कजरा में वन अधिकार नियम के तहत वन पट्टा को लेकर बरही अंचलाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने एक शिविर का आयोजन किया़ शिविर में सीओ ने ग्रामीणों को वन अधिकार अधिनियम के बारे में जानकारी दी़. साथ ही वन पट्टा के लिए वैसे लोगों से आवेदन की मांग की जिन्होंने कई पीढि़यों से वन भूमि में जोत-बाद कर जीविका चला रहे हैं़ आवेदन के लिए उन्होंने ग्रामीणों को 14 जून तक का समय दिया है़ वैसे लोगों का दावा सही माना जायेगा, जो लगभग 75 वर्ष से वन भूमि पर खेेती कर रहे हैं. शिविर में मुखिया प्रतिनिधि विशेश्वर यादव, वार्ड सदस्य अनिल राम, समिति के सदस्य मौजूद थे़ मालूम हो कि ग्राम कजरा में मुख्य रूप से अनुसूचित जाति की आबादी है़ पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर कजरा में पौधरोपण कार्यक्रम भी हुआ पौधरोपण में सीओ संजय कुमार पांडेय, एनजीओ के दयानंद चौरसिया व भामाशाह शिशु मंदिर के प्राचार्य अरुण कुमार चौधरी सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.