कृषि महोत्सव रथ से लोगों को जागरूक किया
चरही. चुरचू प्रखंड के इंन्द्रा,जरबा, दासोखाप, कोवाड़, बंदा, मुकरू, हरहद, हेन्देगढ़ा, बासाडीह, खुटीया टांड, 15 माईल, मुकरू गांव में कृषि महोत्सव रथ के माध्यम से किसानों को खेती के प्रति जागरूक किया गया. किसानों को श्री विधि, बीजीआरआइ, वर्मी कम्पोस्ट, पशु पालन, मत्स्य पालन को लेकर जागरूक किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि […]
चरही. चुरचू प्रखंड के इंन्द्रा,जरबा, दासोखाप, कोवाड़, बंदा, मुकरू, हरहद, हेन्देगढ़ा, बासाडीह, खुटीया टांड, 15 माईल, मुकरू गांव में कृषि महोत्सव रथ के माध्यम से किसानों को खेती के प्रति जागरूक किया गया. किसानों को श्री विधि, बीजीआरआइ, वर्मी कम्पोस्ट, पशु पालन, मत्स्य पालन को लेकर जागरूक किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि कृषि महोत्सव रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य किसानों को स्वरोजगार से जोड़ना है. वैज्ञानिक तरीके से खेती कर कम जमीन में अधिक उत्पादन करना है. मौके पर डीओ सुरेंद्र सिंह, सहायक कृषि पदाधिकारी भरत यादव, बीडीओ कुमार सुशील खाखा, कृषि पदाधिकारी अरविंद सिन्हा, किसान सलाहकार अध्यक्ष फुलेश्वर महतो उपस्थित थे.