गाइड लाइन में नामांकन में 25 प्रतिशत की छूट

21हैज34में- गाइड लाइन कोचिंग का स्टॉल. हजारीबाग. झारखंड एसोचेम की ओर से सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान के रूप में गाइड लाइन को आवार्ड मिला है. यह कोचिंग संस्थान अन्नदा चौक और इसकी दूसरी शाखा झिंझरिया पुल के पास संचालित है. इस संस्थान के स्टॉल में निदेशक आर रतन ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 7:07 PM

21हैज34में- गाइड लाइन कोचिंग का स्टॉल. हजारीबाग. झारखंड एसोचेम की ओर से सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान के रूप में गाइड लाइन को आवार्ड मिला है. यह कोचिंग संस्थान अन्नदा चौक और इसकी दूसरी शाखा झिंझरिया पुल के पास संचालित है. इस संस्थान के स्टॉल में निदेशक आर रतन ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के टिप्स बताये. गाइड लाइन में इंजीनियरिंग, मेडिकल, 11वीं तथा 12वीं क्लास की तैयारी विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा करायी जाती है. इसमें फिजिक्स गुरु यू प्रकाश, हेमंत सिन्हा, रवि सिन्हा और विजय कुमार मंडल विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण पाठयक्रम पूरा करायेंगे. 24 जून से 11वीं कक्षा और इंजीनियरिंग मेडिकल के लिए टारगेट ग्रुप की कक्षा शुरू हो रही है. दो दिनों में नामांकन कराने पर 25 प्रतिशत छूट की व्यवस्था है. दिल्ली के फिटजी और आकाश के अनुभवी शिक्षक विद्यार्थियों की तैयारी में गाइड करेंगे. इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी कर रहे विद्यार्थी को न्यूमेरिकल की तैयारी यू प्रकाश की पूरी टीम करा रही है. टेस्ट सीरीज का लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version