एसआइएचएम में नये कोर्स के नामांकन में छूट

21हैज30में- श्यामली इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट. हजारीबाग. शहर के देवांगना चौक कोर्रा हजारीबाग स्थित श्यामली इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में विद्यार्थियों को फाइव स्टार होटल में नौकरी दिलाने के लिए कई कोर्स कराये जा रहे हैं. मैट्रिक पास विद्यार्थियों को छह माह- एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स कराया जा रहा है. इंटर के विद्यार्थियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 7:07 PM

21हैज30में- श्यामली इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट. हजारीबाग. शहर के देवांगना चौक कोर्रा हजारीबाग स्थित श्यामली इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में विद्यार्थियों को फाइव स्टार होटल में नौकरी दिलाने के लिए कई कोर्स कराये जा रहे हैं. मैट्रिक पास विद्यार्थियों को छह माह- एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स कराया जा रहा है. इंटर के विद्यार्थियों को तीन वर्ष का तथा स्नातक के विद्यार्थियों को दो वर्ष का एमबीए इन होटल मैनेजमेंट का कोर्स कराया जा रहा है. कोर्स करनेवाले विद्यार्थी शत-प्रतिशत रोजगार पा रहे हैं. कैरियर फेयर में आनेवाले विद्यार्थियों को नामांकन में 10 से 30 प्रतिशत की छूट 23 जून तक दी जा रही है. निर्देशिका मिस्टु गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थी यहां आकर सभी जानकारी ले सकते हैं. प्राचार्य कमरूल होदा, शिक्षक मुन्ना कुमार, रंजू कुमारी तथा संजय कुमार ने विद्यार्थियों को कैरियर के नये अवसर के बारे में बताया.

Next Article

Exit mobile version