13वें वित आयोग से लगेगा 10 चापानल
इचाक. पश्चिमी जिप सदस्य उमेश प्रसाद मेहता ने कहा कि 13वें वित्त आयोग से इचाक में 10 चापानल लगेगा. सिरसी गांव में रविवार को श्री मेहता और बोंगा पंचायत के मुखिया भागवत मेहता ने इसका उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है कि जिला परिषद सदस्य को पेयजल समस्या से निजात दिलाने के […]
इचाक. पश्चिमी जिप सदस्य उमेश प्रसाद मेहता ने कहा कि 13वें वित्त आयोग से इचाक में 10 चापानल लगेगा. सिरसी गांव में रविवार को श्री मेहता और बोंगा पंचायत के मुखिया भागवत मेहता ने इसका उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है कि जिला परिषद सदस्य को पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए चापानल लगाने के लिए प्वाइंट चिह्नित करने की जिमेवारी सरकार ने दी. योजना के तहत वितीय वर्ष 2015-16 में 10 चापानल विभिन्न पंचायतों में लगाया जायेगा. इसके लिए प्वाइंट चिह्नित है. मौके पर लक्ष्मी नारायण प्रसाद, नरेश मेहता, तुलसी महतो, छोटू कुमार समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.