डीलर संघ ने शोक जताया
बरकट्ठा. कपका ग्राम के डीलर जगदीश महतो के निधन पर बरकट्ठा मंे शोक सभा की गयी. जविप्र संघ की ओर से गोप वाटिका परिसर में प्रखंड अध्यक्ष जागेश्वर यादव की अध्यक्षता में शोक सभा हुई. मौके पर मृतक जगदीश महतो की आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. शोक सभा में […]
बरकट्ठा. कपका ग्राम के डीलर जगदीश महतो के निधन पर बरकट्ठा मंे शोक सभा की गयी. जविप्र संघ की ओर से गोप वाटिका परिसर में प्रखंड अध्यक्ष जागेश्वर यादव की अध्यक्षता में शोक सभा हुई. मौके पर मृतक जगदीश महतो की आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. शोक सभा में सचिव महेश्वर प्रसाद, कोषाध्यक्ष नंदलाल तिवारी, बैजनाथ रविदास, कौलेश्वर महतो, लालमोहन प्रसाद, सहदेव प्रसाद, रमेशचंद्र यादव, राहुल गुप्ता, लीलधारी प्रसाद, कृष्णदेव प्रसाद, बालेश्वर ठाकुर समेत काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे.