दूसरी शादी रचाने का मामला थाना पहुंचा
बरकट्ठा. बहन की हत्या कर बहनोई द्वारा दूसरी शादी रचाने का मामला बरकट्ठा थाना पहुंचा. इस बाबत ग्राम तिलैया बस्ती वार्ड दो कोडरमा निवासी कमलेश राम पिता उमेश राम ने एक लिखित आवेदन बरकट्ठा थाना को दिया है. जिसमें लिखा है कि मेरी बहन पूनम देवी की शादी ग्राम बरकनगांगो निवासी धमेंद्र राम पिता उमेश […]
बरकट्ठा. बहन की हत्या कर बहनोई द्वारा दूसरी शादी रचाने का मामला बरकट्ठा थाना पहुंचा. इस बाबत ग्राम तिलैया बस्ती वार्ड दो कोडरमा निवासी कमलेश राम पिता उमेश राम ने एक लिखित आवेदन बरकट्ठा थाना को दिया है. जिसमें लिखा है कि मेरी बहन पूनम देवी की शादी ग्राम बरकनगांगो निवासी धमेंद्र राम पिता उमेश राम के साथ पांच वर्ष पूर्व हुई थी. इसकी हत्या उसके ससुराल वालों द्वारा 14 जुलाई 2014 को करने का उल्लेख किया गया है. कमलेश ने अपने बहनोई पर दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा है कि हत्या को लेकर न्यायालय में मामला चल रहा है. जिसकी अवमानना करते हुए उसने दूसरी शादी कर ली है.