शिक्षक व बच्चों ने किया योगसान
हजारीबाग. सदर प्रखंड के उत्क्रमित उवि सरौनी कला एवं उत्क्रमित मवि डुमर में 21 जून को बच्चों ने योगासन किया. इसमें काफी संख्या में बच्चों ने प्राणायाम की जानकारी ली. साथ ही प्रभारी प्रधानाध्यापक सरयू राम, शिक्षक बैजनाथ, नरेश प्रसाद,सुनील कुमार पांडेय,महेश, जयनारायण, तिलोतमा कुमारी एवं लीना सिंह, डुमर में जलेश्वर राणा, मनोज प्रसाद, महादेव […]
हजारीबाग. सदर प्रखंड के उत्क्रमित उवि सरौनी कला एवं उत्क्रमित मवि डुमर में 21 जून को बच्चों ने योगासन किया. इसमें काफी संख्या में बच्चों ने प्राणायाम की जानकारी ली. साथ ही प्रभारी प्रधानाध्यापक सरयू राम, शिक्षक बैजनाथ, नरेश प्रसाद,सुनील कुमार पांडेय,महेश, जयनारायण, तिलोतमा कुमारी एवं लीना सिंह, डुमर में जलेश्वर राणा, मनोज प्रसाद, महादेव राम, दीपक राणा,माया देवी समेत सैकड़ों बच्चों ने योगा में भाग लिया.