लंबित मांगों को लेकर धरना दिया
अराजपत्रित कर्मचारियों ने डीसी को ज्ञापन दियाहजारीबाग. झारखंड अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद ने की. धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. सचिव सैयद नकी अहमद ने कहा कि छठा वेतन आयोग की सिफारिश […]
अराजपत्रित कर्मचारियों ने डीसी को ज्ञापन दियाहजारीबाग. झारखंड अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद ने की. धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. सचिव सैयद नकी अहमद ने कहा कि छठा वेतन आयोग की सिफारिश लागू होने के बाद भी राज्य सरकार उसका लाभ कर्मचारियों को नहीं दे रही है. प्रोन्नति,परिवहन भत्ता तथा ग्रेड पे व वेतन में विसंगतियों को दूर करने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि सरकार कर्मचारी एवं शिक्षकों की सुविधाओं को समाप्त करना चाह रही है. मजदूर दिवस के अवसर पर घोषित अवकाश को समाप्त करने का विरोध कर्मचारियों ने विरोध किया. उन्होंने कहा कि राज्य में 25 हजार कर्मचारियों का पद रिक्त है लेकिन सरकार झारखंड के शिक्षित बेरोजगारों की बहाली नहीं कर रही है. पारा शिक्षक,रोजगार सेवक,पारा मेडिकल,आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका,सहिया,रसोइया की सेवा नियमित करने की मांग संघ ने की है. धरना को चंदेश्वर प्रसाद राय, प्रेमचंद राम, नारायण रविदास,गंगादास रजक ने संबोधित किया. धरना में हरिनंदन सिंह, कृ ष्णा प्रसाद,शंकर शर्मा, सुमित्रा देवी, अनीस कुमार, मो आजाद समेत काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.
