झुमरा समेत चार बाजार को मॉडल बनाया जायेगा
हजारीबाग. हजारीबाग के चार बाजार को मॉडल हाट बनाने का प्रस्ताव लिया गया. इसमें झुमरा, चरही, कटकमसांडी एवं बरकट्ठा का बाजार शामिल है. यह प्रस्ताव झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद की सचिव अनिता सहाय की अध्यक्षता में हुई बैठक में किया गया. बैठक कृषि उत्पादन बाजार समिति में हुई. सचिव अनिता सहाय ने बाजार समिति […]
हजारीबाग. हजारीबाग के चार बाजार को मॉडल हाट बनाने का प्रस्ताव लिया गया. इसमें झुमरा, चरही, कटकमसांडी एवं बरकट्ठा का बाजार शामिल है. यह प्रस्ताव झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद की सचिव अनिता सहाय की अध्यक्षता में हुई बैठक में किया गया. बैठक कृषि उत्पादन बाजार समिति में हुई. सचिव अनिता सहाय ने बाजार समिति के आय में वृद्धि करने पर कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि विभिन्न बाजारों को विकसित करने के प्रस्ताव को सरकार द्वारा पारित किया जायेगा. कृषि उत्पादन बाजार समिति के विपणन सचिव रमेश कुमार शर्मा को चिह्नित बाजारों में आवश्यकता अनुसार स्ववित्त पोषित योजना के तहत दुकान बनायी जायेगी. शौचालय की व्यवस्था होगी. बिजली समेत अन्य सुविधा उपलब्ध करा कर मॉडल बाजार बनाया जायेगा. इसका प्रस्ताव स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेजा जायेगा. झुमरा बाजार को विकसित करने के लिए दारू जिप सदस्य देवकुमार राज ने प्रस्ताव रखा. किसानों ने जिला में फल व सब्जी रखने के लिए भंडार की व्यवस्था करने की मांग की है. बैठक में रामनरेश कुमार,सुधीर कुमार, बलदेव राम, मीनू महतो, राजकुमार, राजकुमार वर्मा,बाजार समिति सदस्य समेत कई किसान उपस्थित थे.