मोबाइल सहित छह हजार की लूट
विष्णुगढ़. थाना क्षेत्र के चौथा में सोमवार की रात मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों ने टेकलाल यादव के पास से मोबाइल एवं नकद छह हजार रुपये लूट लिये. मोटरसाइकिल लूटने का प्रयास किया गया. जिसमें अपराधी सफल नहीं हो पाये. टेकलाल यादव बगोदर से अपने गांव हेठली बोदरा आ रहे थे. कच्ची सड़क पर ओवर […]
विष्णुगढ़. थाना क्षेत्र के चौथा में सोमवार की रात मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों ने टेकलाल यादव के पास से मोबाइल एवं नकद छह हजार रुपये लूट लिये. मोटरसाइकिल लूटने का प्रयास किया गया. जिसमें अपराधी सफल नहीं हो पाये. टेकलाल यादव बगोदर से अपने गांव हेठली बोदरा आ रहे थे. कच्ची सड़क पर ओवर टेक कर मोटरसाइकिल रुकवाया. इसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है.