करंट लगने से दो मवेशी की मौत
कटकमसांडी. प्रखंड स्थित छड़वा काली मंदिर के पास 11 हजार वोल्ट के तार के गिरने से दो मवेशी की मौत हो गयी. मवेशी छड़वा गांव के तिलक रविदास का बताया गया. छड़वा गांव के समाजसेवी परमेश्वर प्रसाद मेहता ने बिजली विभाग से जर्जर तार बदलने एवं मवेशी मालिक को क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की […]
कटकमसांडी. प्रखंड स्थित छड़वा काली मंदिर के पास 11 हजार वोल्ट के तार के गिरने से दो मवेशी की मौत हो गयी. मवेशी छड़वा गांव के तिलक रविदास का बताया गया. छड़वा गांव के समाजसेवी परमेश्वर प्रसाद मेहता ने बिजली विभाग से जर्जर तार बदलने एवं मवेशी मालिक को क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की है.