कृषि मंत्री ने सभा स्थल का किया निरीक्षण
बरही. झारखंड सरकार के कृषि मंत्री रणधीर सिंह बुधवार को बरही आये़ वे गौरियाकरमा सभा स्थल का निरीक्षण किया. जहां राष्ट्रीय स्तर के कृषि अनुसंधान संस्थान का निर्माण होना है़ इसी संस्थान का शिलान्यास करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जून को बरही आ रहे है़ शिलान्यास सभा स्थल बरही चकुराटांड़ से ऑनलाइन होगा़ कृषि मंत्री […]
बरही. झारखंड सरकार के कृषि मंत्री रणधीर सिंह बुधवार को बरही आये़ वे गौरियाकरमा सभा स्थल का निरीक्षण किया. जहां राष्ट्रीय स्तर के कृषि अनुसंधान संस्थान का निर्माण होना है़ इसी संस्थान का शिलान्यास करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जून को बरही आ रहे है़ शिलान्यास सभा स्थल बरही चकुराटांड़ से ऑनलाइन होगा़ कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने चयनित स्थल का जायजा लिया. बिरसा कृषि अनुसंधान व उत्पादन प्रक्षेत्र के उपनिदेशक श्रीनिवास गिरी, एसबी सिंह व कृपि विभाग वरीय अधिकारियों से भूमि के बारे में जानकारी ली़