सड़क दुर्घटना में दो की मौत, दो घायल

चौपारण : थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो युवक घायल हो गये. पहली घटना जीटी रोड स्थित चैथी मोड़ के पास घटी.... जहां रोड पास करने के क्रम में एक टाटा सूमो (बीआर01सीसी/4152) के चपेट में आने से 60 वर्षीय बाल गोविंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

चौपारण : थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो युवक घायल हो गये. पहली घटना जीटी रोड स्थित चैथी मोड़ के पास घटी.

जहां रोड पास करने के क्रम में एक टाटा सूमो (बीआर01सीसी/4152) के चपेट में आने से 60 वर्षीय बाल गोविंद सिंह की मौत हो गयी. ये इटखोरी प्रखंड के बासाडीह गांव के रहनेवाले थे. पुलिस ने टाटा सूमो को जब्त कर लिया है.