गुरुकुल कोचिंग में खुली जांच परीक्षा शुरू
हजारीबाग. गुरु गोविंद सिंह रोड स्थित गुरुकुल कोचिंग संस्थान में झारखंड सचिवालय सहायक की खुली जांच परीक्षा 24 जून से शुरू है. यह 27 जून तक चलेगी. इसमें सामान्य अध्ययन, गणित, कंप्यूटर, तर्क शक्ति,झारखंड विशेष, करेंट अफेयर्स से 120 प्रश्न पूछे जायेंगे. गलत जवाब के लिए नकारात्मक अंक का प्रावधान है. कंप्यूटरीकृत ओएमआर सीट पर […]
हजारीबाग. गुरु गोविंद सिंह रोड स्थित गुरुकुल कोचिंग संस्थान में झारखंड सचिवालय सहायक की खुली जांच परीक्षा 24 जून से शुरू है. यह 27 जून तक चलेगी. इसमें सामान्य अध्ययन, गणित, कंप्यूटर, तर्क शक्ति,झारखंड विशेष, करेंट अफेयर्स से 120 प्रश्न पूछे जायेंगे. गलत जवाब के लिए नकारात्मक अंक का प्रावधान है. कंप्यूटरीकृत ओएमआर सीट पर जांच परीक्षा ली जायेगी. यह कक्षा नि:शुल्क चलायी जायेगी.