बरकट्ठा व चलकुशा में विद्युत सेवा ठप
बरकट्ठा. बरकट्ठा तथा चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति सेवा पूरी तरह से ठप है. विद्युत सेवा के ठप रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बरकट्ठा पावर सब स्टेशन का लाइन जिसे बरही के डीवीसी से जोड़ा गया है उस 33 हजार वोल्ट के लाइन […]
बरकट्ठा. बरकट्ठा तथा चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति सेवा पूरी तरह से ठप है. विद्युत सेवा के ठप रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बरकट्ठा पावर सब स्टेशन का लाइन जिसे बरही के डीवीसी से जोड़ा गया है उस 33 हजार वोल्ट के लाइन में फॉल्ट आ जाने से विद्युत समस्या उत्पन्न हुई है. बुधवार शाम से बरकट्ठा में शुरू हुए मूसलाधार बारिश गुरुवार की सुबह तक जारी रही. वर्षा के कारण उत्पन्न हुई बिजली समस्या गुरुवार देर शाम समाचार भेजे जाने तक ठीक नहीं हो पाया था.