भाजपा का जनसंपर्क अभियान
चरही. बरही में 28 जून को होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनानेे को लेकर भाजपा किसान मोरचा के जिला मंत्री फुलेश्वर महतो व एसटी मोरचा के जिला अध्यक्ष मन्नु टुडू के नेतृत्व चुरचू प्रखंड के चुरचू, बोदरा, बाली, चीचीकला, कानाबांद, बिनकरवा, चीरूबेड़ा, उबरी, सरवाहा, कसियाडीह, विराखाप, चरही, चनारो, फुसरी, कजरी, बहेरा, इंदिरा, हेंदेगढ़ा […]
चरही. बरही में 28 जून को होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनानेे को लेकर भाजपा किसान मोरचा के जिला मंत्री फुलेश्वर महतो व एसटी मोरचा के जिला अध्यक्ष मन्नु टुडू के नेतृत्व चुरचू प्रखंड के चुरचू, बोदरा, बाली, चीचीकला, कानाबांद, बिनकरवा, चीरूबेड़ा, उबरी, सरवाहा, कसियाडीह, विराखाप, चरही, चनारो, फुसरी, कजरी, बहेरा, इंदिरा, हेंदेगढ़ा गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गयी. मौके पर गणेश प्रजाापति, अमन कुमार, निरंजन महतो, अशोक कुमार महतो, भिंसेंट टुडू, गणेश टुडू, संजय मुर्मू, सुरेश करमाली, बसंत महतो आदि उपस्थित थे.