मारपीट में महिला घायल

केरेडारी. थाना क्षेत्र के केरेडारी निवासी शांति देवी पति जोधी साव के साथ गांव के ही एक युवक ने डंडे व कुदाल से मारपीट की. जिससे शांति देवी का माथा फट गया. वह बुरी तरह घायल हो गयी. इलाज केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 9:07 PM

केरेडारी. थाना क्षेत्र के केरेडारी निवासी शांति देवी पति जोधी साव के साथ गांव के ही एक युवक ने डंडे व कुदाल से मारपीट की. जिससे शांति देवी का माथा फट गया. वह बुरी तरह घायल हो गयी. इलाज केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया. मारपीट से संबंधित आवेदन पीडि़ता के परिजनों ने थाना को दिया है. लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ है. गुरुवार शाम मामला दर्ज नहीं होने पर महिला-पुरुषों ने केरेडारी थाना का घेराव किया. लोग आरोपी को गिरफ्तार करने व लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को हटाने की मांग कर रहे थे. इधर केरेडारी थाना प्रभारी ने पूछे जाने पर बताया कि दोनों पक्ष का मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.