श्रीराम इंफोटेक में नामांकन शुरू
हजारीबाग. श्रीराम इंफोटेक में व्यावसायिक पाठ्यक्रम बीबीए,एमसीए,एमबीए,बीसीए सत्र 2015-16 के लिए नामांकन शुरू है. निदेशक आलोक रंजन ने बताया कि संस्थान में लगातार छह दिन क्लास की व्यवस्था की गयी है. समय-समय पर व्यक्तित्व विकास,वर्कशॉप, स्पोकेन इंगलिश की सुविधा दी जा रही है. संस्थान में कंप्यूटर सहित इंटरनेट युक्त लैब की व्यवस्था है. यहां के […]
हजारीबाग. श्रीराम इंफोटेक में व्यावसायिक पाठ्यक्रम बीबीए,एमसीए,एमबीए,बीसीए सत्र 2015-16 के लिए नामांकन शुरू है. निदेशक आलोक रंजन ने बताया कि संस्थान में लगातार छह दिन क्लास की व्यवस्था की गयी है. समय-समय पर व्यक्तित्व विकास,वर्कशॉप, स्पोकेन इंगलिश की सुविधा दी जा रही है. संस्थान में कंप्यूटर सहित इंटरनेट युक्त लैब की व्यवस्था है. यहां के विद्यार्थी 24 -7 एजुकेशन के तहत ऑनलाइन शिक्षा पोर्टर के माध्यम प्राप्त कर सकते हैं. शाखा प्रबंधक गौरव सिंह ने बताया कि संस्थान में व्यावसायिक पाठयक्रमों में 15 जुलाई तक नामांकन लिया जायेगा. इंटर में 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक लानेवाले विद्यार्थियों को नामांकन में रियायत दी जायेगी.