पारटांड़ विद्यालय में बुनियादी सुविधा का अभाव
बरकट्ठा. प्राथमिक विद्यालय पारटांड़ कलहाबाद मंे आज भी कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. विद्यालय की स्थापना वर्ष 2002 मंे होने के बाद से अब तक विद्यार्थियों को कई कठिनाइयांे से गुजरना पड़ रहा है. विद्यालय में 127 छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं. स्कूल में एक से पंचम वर्ग तक की पढ़ाई के लिए तीन शिक्षक प्रतिनियुक्त […]
बरकट्ठा. प्राथमिक विद्यालय पारटांड़ कलहाबाद मंे आज भी कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. विद्यालय की स्थापना वर्ष 2002 मंे होने के बाद से अब तक विद्यार्थियों को कई कठिनाइयांे से गुजरना पड़ रहा है. विद्यालय में 127 छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं. स्कूल में एक से पंचम वर्ग तक की पढ़ाई के लिए तीन शिक्षक प्रतिनियुक्त हैं. विद्यालय में पेयजल की सुविधा नहीं रहने से विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पानी नहीं रहने के कारण मिड डे मिल योजना प्रभावित हो रही है. विद्यार्थियों व रसोईयों को काफी दूर से पानी लाना पड़ता है. विद्यालय की चहारदीवारी नहीं रहने से शैक्षणिक कार्य तथा पठन-पाठन पर असर पड़ता है. विद्यालय सचिव लालमणी प्रसाद ने बताया की चापानल लगाने की मांग शिक्षा विभाग से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि से कई बार किया गया. बावजूद आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है.