कक्षा पांच-छह के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति अब खाते में
हजारीबाग. सरकारी स्कूल की कक्षा पांच से छह के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति बैंक पासबुक के माध्यम से मिलेगा. प्रत्येक वर्ष कल्याण विभाग एसटी,एससी,ओबीसी के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देता है. इस वर्ष 40 हजार विद्यार्थियों को साढ़े तीन करोड़ रुपये छात्रवृत्ति के रूप में दिया जायेगा. सरकार ने सभी राशि विभाग को उपलब्ध करा दी है. […]
हजारीबाग. सरकारी स्कूल की कक्षा पांच से छह के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति बैंक पासबुक के माध्यम से मिलेगा. प्रत्येक वर्ष कल्याण विभाग एसटी,एससी,ओबीसी के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देता है. इस वर्ष 40 हजार विद्यार्थियों को साढ़े तीन करोड़ रुपये छात्रवृत्ति के रूप में दिया जायेगा. सरकार ने सभी राशि विभाग को उपलब्ध करा दी है. एसटी के 5640, एससी 13500,ओबीसी 20500 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलेगी.अभियान चला कर खाता खोला जायेगा : जिला कल्याण पदाधिकारी आरएस ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थियों का खाता अभियान चला कर बैंकों में खोला जायेगा. इस संबंध में सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है. प्रत्येक विद्यार्थी के खाते में एक हजार रुपये दिया जायेगा.15 दिन में एकाउंट नंबर भेजें : कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि सभी प्रधानाध्यापकों क ो निर्देश दिया गया है कि वे 15 दिन के अंदर बैंक में खाता खोलवा कर बच्चों का एकाउंट नंबर जिला कार्यालय में भेजें. जिससे बच्चों की छात्रवृत्ति जल्द भेजी जा सके. पहले नकद दिया जाता था : जिला कल्याण पदाधिकारी श्री ठाकुर ने कहा कि पहले बच्चों को जो छात्रवृत्ति दी जाती थी वह नकद मिलता था. विद्यालय में शिविर लगा कर राशि का भुगतान करते थे. इसमें काफी गड़बड़ी होने की शिकायत बच्चे एवं अभिभावकों से मिलती थी. बैंक के माध्यम से छात्रवृत्ति का भुगतान होने से यह शिकायत दूर हो जायेगी.