ग्राशिस के नये अध्यक्ष बने महेंद्र यादव
बड़कागांव. उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुगाइखुर्द ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष को ग्रामीणों ने बदल दिया. नये अध्यक्ष महेंद्र यादव को बनाया गया. ज्ञात हो कि उक्त विद्यालय में 19 जून को मध्याह्न भोजन में बच्चों के बीच आधा-आधा अंडे का वितरण किया जा रहा था. यह देख बच्चे भड़क गये तथा खाने का बहिष्कार कर […]
बड़कागांव. उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुगाइखुर्द ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष को ग्रामीणों ने बदल दिया. नये अध्यक्ष महेंद्र यादव को बनाया गया. ज्ञात हो कि उक्त विद्यालय में 19 जून को मध्याह्न भोजन में बच्चों के बीच आधा-आधा अंडे का वितरण किया जा रहा था. यह देख बच्चे भड़क गये तथा खाने का बहिष्कार कर दिया. इस मामले को उपायुक्त मुकेश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए जांच काके आदेश दिया. बीइइओ मुकेश कुमार ने 21 जून को विद्यालय पहुंच कर जांच की. बच्चों एवं ग्रामीणों ने अध्यक्ष पारसनाथ प्रजापति को हटाने की मांग की. बीइइओ ने सीआरपी तनवीर आलम को पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त कर नये अध्यक्ष के चयन का आदेश दिया. पर्यवेक्षक आलम 25 जून को विद्यालय पहुंच कर ग्राशिस के सदस्यों की बैठक कर सभी सदस्यों ने सर्वसमिति से महेंद्र यादव का नये अध्यक्ष के लिए नाम पारित किया.