पबरा पेलावल से 100 डेटोनेटर बरामद
कटकमसांडी. पेलावल ओपी क्षेत्र के पबरा गांव से 100 डेटोनेटर और विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है. इस बाबत पेलावल ओपी एएसआइ विमल कुमार झा के बयान पर डाला ट्रैक्टर व इंजन के अज्ञात चालक व मालिक खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पेलावाल ओपी प्रभारी सलाउद्दीन खान ने बताया कि शायद पत्थर तोड़ने के लिए […]
कटकमसांडी. पेलावल ओपी क्षेत्र के पबरा गांव से 100 डेटोनेटर और विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है. इस बाबत पेलावल ओपी एएसआइ विमल कुमार झा के बयान पर डाला ट्रैक्टर व इंजन के अज्ञात चालक व मालिक खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पेलावाल ओपी प्रभारी सलाउद्दीन खान ने बताया कि शायद पत्थर तोड़ने के लिए इस विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाना था. क्योंकि इस इलाके में कई अवैध क्रशर मशीन लगे हैं.