बरकट्ठा. बुचई गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शनिवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर हुई. मारपीट में महेश पासवान 45 वर्ष (पिता भातु पासवान) उनकी पत्नी चंदवा देवी 40 वर्ष, पुत्र शंकर पासवान 20 वर्ष, पवन पासवान 13 वर्ष, पचिया देवी 55 वर्ष (पति विदेशी पासवान)
उनका पुत्र पिंटू पासवान 20 वर्ष, द्रोपदी देवी 50 वर्ष (पति चमन पासवान), कौशल्या देवी 45 वर्ष (पति बुलाकी पासवान), गौरी देवी 30 वर्ष (पति मगही पासवान), बहादुर पासवान 36 (पिता भातु पासवान) तथा दूसरे पक्ष के लालो यादव 58 वर्ष (पिता स्व बाबुलाल यादव) उनका पुत्र सुखदेव यादव 35 वर्ष, पुत्रवधु गीता देवी 30 वर्ष सभी ग्राम बुचई निवासी घायल हो गये. घायलों का इलाज बरकट्ठा अस्पताल मे किया गया. जबकि चिकित्सकों ने महेश,शंकर,पिंटू तथा गीता देवी को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया.