स्थानीय नीति लागू करने की मांग
हजारीबाग. खतियानी परिवार की मासिक बैठक हुई. खतियानी परिवार ने स्थानीय नीति समिति द्वारा 28 जून को बंद वापस लेने के निर्णय का समर्थन किया है. मुख्यमंत्री से एक माह के अंदर स्थानीय नीति लागू करने की मांग की है. बैठक में पूर्व मंत्री देवदयाल कुशवाहा, मो हकीम, मुस्ताक हसन, मो इम्तियाज, सतीश चंद्रवंशी, महेश […]
हजारीबाग. खतियानी परिवार की मासिक बैठक हुई. खतियानी परिवार ने स्थानीय नीति समिति द्वारा 28 जून को बंद वापस लेने के निर्णय का समर्थन किया है. मुख्यमंत्री से एक माह के अंदर स्थानीय नीति लागू करने की मांग की है. बैठक में पूर्व मंत्री देवदयाल कुशवाहा, मो हकीम, मुस्ताक हसन, मो इम्तियाज, सतीश चंद्रवंशी, महेश विश्वकर्मा, प्रवील प्रसाद मेहता, जाफर अली, नारायण राणा, सुरेश महतो, सुषमा, रीना देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.