पीएमी मोदी ने झारखंड में रखी आईएआरआई की आधारशिला, बिहार को भी खास तौर पर किया याद

हजारीबाग :बरही, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बरही में भारतीय कृषि शोध संस्थान की आधारशिला रखते हुए बिहार को खास तौर पर याद किया और कहा कि यहां दक्षिण बिहार के लोग बडी संख्या में आये हैं क्योंकि उन्हें पता है कि इस संस्थान से उन्हें भी जबर्दस्त लाभ होगा. दूसरी हरित क्रांति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 6:03 AM
हजारीबाग :बरही, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बरही में भारतीय कृषि शोध संस्थान की आधारशिला रखते हुए बिहार को खास तौर पर याद किया और कहा कि यहां दक्षिण बिहार के लोग बडी संख्या में आये हैं क्योंकि उन्हें पता है कि इस संस्थान से उन्हें भी जबर्दस्त लाभ होगा.
दूसरी हरित क्रांति की वकालत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज किसान समुदाय से खाद्यान्न उत्पादन खासकर दलहनों का उत्पादन बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक पद्धति अपनाने को कहा. कम पैदावार के चलते भारत को दालों का आयात करना पडता है. उन्होंने कहा कि भारतीय किसान अच्छी गुणवत्ता के बीजों, पर्याप्त जल, बिजली, सही मूल्य और उपज के लिए बाजार की उपलब्धता के मामले में अब भी काफी पिछडे हैं.
यहां भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) की आधारशिला रखते हुए उन्होंने कहा, जब तक हम एक संतुलित एवं समग्र योजना तैयार नहीं करते, हम किसानों का जीवन बदलने की स्थिति में नहीं होंगे. उत्पादकता बढाने के लिए वैज्ञानिक पद्धति से खेती किए जाने की जरुरत पर बल देते हुए मोदी ने कहा कि यह समय देश में दूसरी हरित क्रांति लाने का है क्योंकि इस तरह की पहली क्रांति बहुत पहले आई थी.
मोदी ने कहा कि भारत के उत्तरी हिस्से में दूसरी हरित क्रांति लाने की क्षमता है. यह पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम, ओडिशा में हो सकती है. हर बूंद, अधिक फसल पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में मृदा के स्वास्थ्य का निर्धारण करने के लिए और अनुसंधान की जरुरत है और बीजों, जल की गुणवत्ता, उर्वरक की मात्रा के लिहाज से मिट्टी के स्वास्थ्य की स्थिति जानना जरुरी है.
उन्होंने कहा कि सरकार मिट्टी की जांच करने के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करने की दिशा में कदम उठा रही है ताकि मनुष्य के लिए पैथोलाजिकल लैब की तर्ज पर मिट्टी के लिए प्रयोगशालाएं स्थापित की जा सकें. इससे रोजगार के अवसरों का भी सृजन होगा. दलहनों के बारे में उन्होंने कहा कि भारत को इसलिए इनका आयात करना पडता है क्योंकि उत्पादन कम है. दलहनों की खेती में लगे किसानों को विशेष पैकेज दिया गया है.
प्रधानमंत्री ने कहा, देश में दलहन उत्पादन बहुत कम है और मैं किसानों से अनुरोध करता हूं कि यदि उनके पास पांच एकड खेत है तो चार एकड़ का इस्तेमाल अन्य फसलों के लिए करें, लेकिन कम से कम एक एकड़ में दलहन की खेती जरुर करें.
संस्थान में होंगे तीन स्कूल : गौरिया करमा में आइएआरआइ का निर्माण करीब 1000 करोड़ की लागत से होना है. इसके लिए 1000 एकड़ जमीन चिह्न्ति की गयी है. यह राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा) के बाद दूसरे स्थान पर आयेगा. इस संस्थान में तीन प्रमुख स्कूल होंगे, जिनमें प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंध, फसल सुधार व संरक्षण, बागवानी व वानकी पर ध्यान दिया जायेगा.
संस्थान इन विभिन्न विधाओं में स्नात्कोत्तर और डॉक्टर की उपाधि के पाठ्यक्रम संचालित करेगा. सत्र 2015-16 में 10-10 विद्यार्थी पीजी में नामांकित होंगे. एक वर्ष की पढ़ाई पूरी करने के बाद विद्यार्थी संस्थान में शोध कार्य कर सकेंगे. खाद्यान्न आयात की निर्भरता कम करने में भी संस्थान की अहम भूमिका होगी. यहां देश व विदेश के कृषि वैज्ञानिक पदस्थापित होंगे.
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
9.15 प्रस्थान दिल्ली एयरपोर्ट
10.55 आगमन रांची एयरपोर्ट
11.00 प्रस्थान रांची एयरपोर्ट
11.45 आगमन बरही हेलीपैड
11.50 प्रस्थान बरही हेलीपैड
12.00 आगमन समारोह स्थल
12.00-13.05 भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास, स्टील मंत्रालय और एनएमडीसी के साथ एमओयू व पब्लिक मीटिंग
13.10 प्रस्थान समारोह स्थल से
13.20 आगमन बरही हेलीपैड
13.25 प्रस्थान बरही हेलीपैड
14.10 आगमन रांची एयरपोर्ट
14.15 प्रस्थान रांची एयरपोर्ट से बनारस के लिए
15.10 आगमन वाराणासी एयरपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग में दूसरी बार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले 20 फरवरी को हजारीबाग आये थे. हजारीबाग से कोडरमा के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था.
ये भी रहे मौजूद
राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, राज्य के कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक ए अय्यपन भी मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version