घुटना, कूल्हा व रीढ़ की रोग के मरीजों को होगा इलाज

मरीजों को राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं : डॉ अमित अग्रवाल28हैज3 में- डॉ अमित कुमार अग्रवालहजारीबाग. इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल नयी दिल्ली के ऑर्थो व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार अग्रवाल ने क्षितिज अस्पताल व अनुसंधान केंद्र में रविवार को मरीजों का जांच किये. डॉ अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि हजारीबाग तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 8:05 PM

मरीजों को राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं : डॉ अमित अग्रवाल28हैज3 में- डॉ अमित कुमार अग्रवालहजारीबाग. इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल नयी दिल्ली के ऑर्थो व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार अग्रवाल ने क्षितिज अस्पताल व अनुसंधान केंद्र में रविवार को मरीजों का जांच किये. डॉ अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि हजारीबाग तथा आसपास के जिलों से घुटना, कूल्हा, रीढ़ की हड्डी का इलाज कराने के लिए लोग राज्य से बाहर जा रहे हैं. उन मरीजों को अब बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. उन सभी मरीजों का इलाज नयी टेक्नोलॉजी से हजारीबाग स्थित क्षितिज अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में किया जायेगा. डॉ अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि मैं हजारीबाग का मूल निवासी हूं. यहां के निवासी होने के कारण यह हमारा दायित्व बनता है कि मैं यहां के लोगों की सेवा करूं. डॉ अमित कुमार पीजीआइ चंडीगढ़ और एम्स न्यू दिल्ली से ट्रेनिंग करने के बाद हायर स्टडी करने के लिए इंगलैंड चले गये थे. वहां से लौटने के बाद नयी दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो में हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हंै. रविवार को हुए शिविर में 45 लोगों का इलाज किया गया. कई लोगों को सर्जरी कराने का सुझाव दिया गया. डॉ अमित कुमार माह-दो माह में अपनी सेवा यहां पर आ कर देंगे.

Next Article

Exit mobile version